धनबाद- कोयम्बत्तूर के बीच चलेंगी धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन
धनबाद- कोयम्बत्तूर के बीच चलेंगी धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन
रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
डीजे न्यूज, धनबाद: यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन हेतु धनबाद एवं कोयम्बत्तूर के मध्य जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा धनबाद- कोयम्बत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03679/80 धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी ।