धनबाद बीडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक
डीजे न्यूज, धनबाद : सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनबाद सदर ज्ञानेंद्र सिंह ने आज सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, कॉलेजों व यूनिवर्सिटी संस्थान में वीकली कैंपेन हेतु प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक की।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के आलोक में आज बैठक कर प्रति मतदान केंद्र के अनुसार फार्म 6 की एंट्री करने के साथ रिकॉर्ड कीपिंग, चेक लिस्ट सत्यापन, पीडब्ल्यूडी वोटर, 80+, 100+ वोटर को मार्किंग करने के संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।