धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट के फेरे में विस्तार

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट के फेरे में विस्तार 

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा सहरसा से नई दिल्ली एवं धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।‌ देखिए सूची:-

==गाड़ी संख्या 05557/05558 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल (बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05557 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 18 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05558 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल को नई दिल्ली से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे ।

==गाड़ी संख्या 02395/02396 धनबाद-आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 02395 धनबाद-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 19 अप्रैल को धनबाद से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 02396 आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20 अप्रैल को आनंद विहार से  19.20 बजे खुलकर अगले दिन 16.54 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 एवं शयनयान श्रेणी के 19 कोच होंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *