25 फरवरी तक बदले मार्ग से चलेगी धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस

0
IMG-20240125-WA0023

25 फरवरी तक बदले मार्ग से चलेगी धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद : विजयवाड़ा मंडल में मरम्मत कार्य चलने वाला है। इस कार्य के कारण रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इस वजह से गाड़ी संख्या 13351 धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी 25 फरवरी तक निदादावोलु- भीमावरम टाउन – गुड़ीवादा – विजयवाड़ा होकर अलेप्पी जाएगी। इस गाड़ी के ठहराव को 25 फरवरी तक टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशनों पर से अस्थाई रूप से हटा दिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *