बदले मार्ग से चलेगी धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस
बदले मार्ग से चलेगी धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस
डीजे न्यूज, धनबाद : विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा- दुव्वाडा रेलखंड में टीआरटी कार्य एवं ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 13351, धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी 28 दिसंबर, 30 दिसंबर, 31 दिसंबर, 02 जनवरी, 03 जनवरी तथा 04 जनवरी को निदादावोलु- भीमावरम टाउन – गुड़ीवादा – विजयवाड़ा होकर जाएगी। उक्त तिथि पर इस गाड़ी के ठहराव को टाडेपल्लीगुडम और इलुरू स्टेशनों पर से अस्थाई रूप से हटा दिया गया है।