बदले मार्ग से चलेगी धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

बदले मार्ग से चलेगी धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद :  विजयवाड़ा डिवीजन में रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण दिनांक 15 जनवरी से 28 जनवरी तक गाड़ी संख्या 13351 धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इस दौरान यह ट्रेन निदादावोलु-भीमावरम टाउन-गुड़ीवादा – विजयवाड़ा होते हुए अलेप्पी को जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *