बदले मार्ग से चलेगी धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

बदले मार्ग से चलेगी धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में 02 अक्टूबर से चलने वाले मरम्मत के कार्य के कारण धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। पहली अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक एवं 08 अक्टूबर को ये गाड़ी निदादावोलु- भीमावरम टाउन- गुड़ीवादा- विजयवाड़ा होते हुए अलेप्पी को जाएगी। इधर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण क ई ट्रेनों को रद किया गया है

रद ट्रेनें: गाड़ी संख्या – 02831, धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल, 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक।

गाड़ी संख्या – 02832, भुवनेश्वर धनबाद स्पेशल, 30 सितंवर से 14 अक्टूबर तक।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *