बदले मार्ग से चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

बदले मार्ग से चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद : दक्षिण मध्य रेलवे में विजयवाड़ा मंडल के बापट्ला स्टेशन में तीसरी लाइन के लिए कार्य प्रगति पर है। इस वजह से रेलवे ने गाड़ी संख्या-13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है। ये गाड़ी 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक निदादावोलु- भीमावरम टाउन- गुड़ीवादा- विजयवाड़ा होते हुए अलेप्पी को जाएगी। उक्त तिथियों में इस गाड़ी के ठहराव को टाडेपल्लीगुडम एवं इलुरु स्टेशन से हटा दिया गया है I

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *