धनबाद- अल्लेपी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट

0
IMG-20240630-WA0016

धनबाद- अल्लेपी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट 

डीजे न्यूज, धनबाद: विजयवाड़ा मंडल में चलने वाले रोलिंग कॉरिडोर ब्लॉक के कारण धनबाद से 29 जुलाई से 01 सितंबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद- अल्लेपी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। उक्त तिथि तक यह ट्रेन निदादावोलु- भीमावरम टाउन – गुड़ीवादा – विजयवाड़ा होते हुए अल्लेपी को जाएगी एवं इस ट्रेन के ठहराव को टाडेपल्लीगुडम एवं इलुरु स्टेशनों से अस्थायी रूप से हटाया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *