मौत की जांच करने पहुंचे डीजीएमएस अधिकारी, बवाल

0
IMG_20220524_223534

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : मंगलवार को डीजीएमएस अधिकारी बांसजोडा कोलियरी में एक हादसे की जांच करने के लिए शिकायतकर्ता के साथ पहुंचे। इस दौरान बवाल हो गया। उत्खनन परियोजना में कार्यरत कर्मियों ने शिकायतकर्ता का कड़ा विरोध करते हुए खदेड़ दिया। सुभाष महतो की शिकायत पर डीजीएमएस अधिकारी दिन के करीब 12 बजे कुछ दिनों पहले हादसे में गैर कर्मी धीरज चौहान की मौत के मामले की जांच करने के लिए आये थे। मौके की नजाकत को समझते हुए शिकायतकर्ता और उसके समर्थक वहां से भाग जाना ही बेहतर समझा।डीजीएमएस अधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। शिकायतकर्ता के दो पेज का बयान कलमबंद किया। शिकायतकर्ता आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो के समर्थक बताया जाता है। आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने जिला अध्यक्ष मंटू महतो पर इस परियोजना को बंद कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया ।कहा कि बंद कराने के लिए उनके द्वारा तरह-तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। इस कंपनी में कार्यरत 300 कर्मियों को बेरोजगार करने पर वे तुले हुए हैं। दुर्घटना माइंस के बाहर हुआ है। उनके द्वारा वीडियो और कुछ फोटो वायरल कर तथा प्रेसवार्ता आयोजित कर माइंस में धीरज की मौत को दर्शाने की कोशिश की जा रही है। जबकि धीरज की पत्नी पूजा देवी ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में पति की मौत सड़क हादसे में बांसजोडा गोलाई के पास हो जाने का जिक्र किया है। पुलिस द्वारा कांड अंकित किया गया है। मामले का अनुसंधान पुलिस कर रही है। लोगों को पुलिसिया जांच का इंतजार करना चाहिए। मालूम हो कि 2 मई को बांसजोडा में एक हादसे में बेलदरिया बस्ती के धीरज चौहान की मौत हो गई थी।
—————————–
मेरे पति की मौत पर मंटू महतो कर रहा है राजनीति : पूजा देवी :
डीजीएमएस के जाने के बाद धीरज की पत्नी बांसजोडा पहुंची। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो निजी और राजनीतिक लाभ के लिए मेरे पति की मौत पर राजनीति कर रहे हैं। मेरे पति की मौत को कंपनी में दुर्घटना बताया जा रहा है जबकि मेरे पति की मौत से कंपनी से कोई लेना देना नही है। मंटू महतो मेरे पति की मौत पर राजनीति करना बंद करे।
———————
सही जांच हो और सच्चाई सामने आए : मंटू।
मंटू महतो ने कहा कि वह परियोजना को बंद कराने की न तो कोई साजिश कर रहे हैं और न ही राजनीति कर रहे हैं। जो फोटो और विडियो है वह इस बात का सबूत है। सही जांच हो और सच्चाई सबके सामने आए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *