लटानी में भक्तों ने निकाली जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा

0
IMG-20230621-WA0013

लटानी में भक्तों ने निकाली जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :  लटानी गांव में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पूरे भक्ति भाव के साथ खींची गई। सबसे पहले भक्तों ने लटानी गांव के शिव शक्ति मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की ओर भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ फूलों से सजी रथ पर भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा रख पूरे भक्ति भाव से रथ को लेकर लटानी गांव में भ्रमण कराया। इस दौरान भक्तों कि जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। रथयात्रा में गांव की महिला पुरुष भक्तों के अलावा उत्साहित बच्चे भी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *