मां विपदतारिणी की पूजा के लिए तोपचांची के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
मां विपदतारिणी की पूजा के लिए तोपचांची के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : प्रखंड के मंदिरों में मंगलवार को मां विपदतारिणी की पूजा को लेकर श्रद्धालु उमड़ पड़े। तोपचांची बाजार स्थित दुर्गा मंडप समेत सिंहदहा, हीरापुर, हरिहरपुर समेत कई गावों के देवी मंदिरों में. महिलाओ की भारी भीड़ देखने को मिली। माता को फल, फूल, मिष्ठान का भेग चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख, शांति व सुरक्षा की कामना की तथा मां की जय कारे लगाए ।
लोगों का मानना है कि मां विपदतारिणी के पूजा अर्चना से संकट मुक्ति मिलती है। संकट से मुक्ति पाने को लेकर महिलाएं उपवास रखकर फल, फूल, मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाकर पूजा-अर्चना करती हैं तथा रक्षा सूत्र के रुप में लाल रंग के धागे को मंदिर में पूजा कराने के बाद बांह में बांधती हैं।
वहीं मां विपदतारिणी की पूजा को लेकर क्षेत्र के फल तथा पूजा सामग्री की दुकानों में जमकर खरीदारी हुई।