भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु
डीजे न्यूज, धनबाद : टुंडी प्रखंड अंतर्गत ओझाडीह सोलह आना समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी भागवत कथा में वृन्दावन से पधारे कथा वाचिका ब्रज प्रिया किशोरी (अदिति) प्रिया किशोरी ने कहा कि कानों में अमृत पान होना चाहिए। मंगलाचरण होना चाहिए। एक बार मैया सीता तथा राम जी में बहस होने लगी कि किसका चरण सुन्दर है।अब भैया-भाभी की बहस को लक्ष्मण जी ने भांप लिया और दोनों के बीच बहस को देखकर कहा कि भाभी का चरण सुन्दर है। लक्ष्मण जी ने इसलिए सीता मैया की चरण को सुन्दर माना क्योंकि मैया सीता की चरण रामजी के चरणों को अवलोकन करते हैं। ओझाडीह सोलह आना समिति ने बताया कि भागवत कथा 19 मई से 26 मई तक आयोजित है। शनिवार को दूसरे दिन भागवत कथा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोलह आना समिति ओझाडीह के सदस्यों ने कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद व जल की व्यवस्था की।