वृंदावन महोत्सव में बंगाल के श्रद्धालुओं ने मनमोहक भजन कीर्तन से मोहा मन
वृंदावन महोत्सव में बंगाल के श्रद्धालुओं ने मनमोहक भजन कीर्तन से मोहा मन
डीजे न्यूज, धनबाद :
इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा मनाए जा रहे तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवम वृंदावन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिम बंगाल से आए भक्तों के कीर्तन के साथ हुई। इसके बाद श्री सुंदर गोविंद प्रभु ने ललिता माधव कथा का दूसरा भाग भक्तों के बीच बताया। सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि ललिता एवम अन्य सखियां किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण एवम श्रीमती राधा जी के साथ बचपन में खेला करते थे। सुंदर गोविंद प्रभु ने भक्तों के मध्य भगवान के बाल लीला का हमारे जीवन में महत्व बताया।
कथा के बाद भक्तों के द्वारा गीत एवम छोटे बच्चो के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की गई।
जन्मोत्सव के पूर्व आदिवास मनाया गया। आदिवास में 26 द्रव्यों का प्रयोग किया गया।
आदिवास के पश्चात भगवान की आरती एवम महा भोग करवाया गया।
कार्यक्रम में आए सभी भक्तों के मध्य प्रसाद वितरण किया गया।