राशन वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं : देवेंद्र
राशन वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं : देवेंद्र
राजधनवार के अधिकांश डीलर गोदाम से नहीं उठा रहे चीनी
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ सह एमओ देवेंद्र कुमार दास ने प्रखंड के डीलरों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने डीलरों को अतिआवश्यक निर्देश देते हुए कार्डधारियों के साथ बेहतर समान्यव स्थापित कर शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर बल दिया। साथ ही ससमय राशन वितरण करने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि अधिकांश डीलरों ने गोदाम से चीनी का उठाव नहीं किया है। कहा कि अनाज वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायगी। सरकार द्वारा दी जाने वाली अनाज गरीबों को ससमय देना सुनिश्चित करें। बैठक में एजीएम जयप्रकाश वर्मा, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी आरपी दास, डीलर विद्या प्रसाद सिंह, नाथो ठाकुर, नरेश साव, दिलीप साव, सुबोध सिह, शिवशंकर साव, सहदेव मोदी, लालु साव समेत दर्जनों डीलर शामिल थे।