पलानी क्लस्टर में पर्यटन का होगा विकास, रोजगार के मिलेंगे अवसर : उप विकास आयुक्त

0

डीजेे न्यू्ज डेस्क : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमझार पंचायत के निचितपुर ग्राम में निर्माणाधीन रूर्बन पार्क परिसर में शुक्रवार को एक समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में न केवल विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई बल्कि पलानी क्लस्टर को पर्यटन के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया।
बताया जाता है कि उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा के सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स साथ में मिलकर आपसी समन्वय के साथ पलानी क्लस्टर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कार्य करें। हम सभी को मिलकर यहां रोजगार के नए स्रोत सृजित करने हैं। ताकि भविष्य में यहां के निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने आमझर पंचायत के निचितपुर ग्राम स्थित रूर्बन पार्क में किए जा रहे कार्यों का भौतिक निरीक्षण भी किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने एवं गुणवत्ता में सुधार करने का स्पष्ट निर्देश दिया। बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त ने कुसमाटांड़ पंचायत का दौरा किया। जहां रूर्बन मिशन के तहत बन रहे कोल्ड स्टोरेज, सैनिटरी नैपकिन मेकिंग यूनिट, पेपर प्लेट मेकिंग यूनिट एवं पेभर ब्लॉक रोड सहित विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बलियापुर सहित संबंधित मुखिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *