रोटरी ग्रेटर के विकास बने अध्यक्ष व ब्रह्मदेव सचिव

0
IMG-20220701-WA0024

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर का नए सत्र के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। रोटरी दिवस पर पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं सामाजिक कार्यो में पुनःअपनी भागीदारी अग्रसर करते हुए नरेन्द्र सिन्हा चिल्ड्रनस पार्क में एवं आस पास के स्थानों में 50 फलदार एवं औषधिये पौधे लगाए गए।l नए सत्र के अध्यक्ष विकास सिन्हा और सचिव ब्रह्देव प्रसाद के साथ मुख्य अतिथि सह जिलापाल राजन जैन शामिल हुए। एक जुलाई को सीए डे और डॉक्टर डे भी ग्रेटर रोटरी ने मनाया। इस दौरान सात सीए को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।साथ ही एक डॉक्टर जो संस्था का सदस्य हैं उन्हें भी सम्मनित किया गया।इस दौरान केक काटकर यादगार बनाया गया |कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष बिकाश सिन्हा, सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद, ज्योति प्रकाश गुप्ता , दीपक कुमार सोंथालिया , पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता,,पूर्व अध्यक्ष रंजित लाल ,पूर्व अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन सह पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा , पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, पूर्व अध्यक्ष उदयन बनर्जी, पूर्व अध्यक्ष रंजीत लाल , अनिल मिश्रा, सुदिप्तो सामंता, मनीष गुप्ता, सीए राकेश कुमार ,राजेंद्र तरवे, सीए रवि गाड़िया, सीए आकाश रौशन, अमित कुमार के अलावे रोटरी गिरिडीह के पूर्व अध्य्क्ष बिजय सिंह और रवि चूड़ीवाला भी उपस्थित रहे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *