उसरी जल प्रपात को इको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में करें विकसित : नमन प्रियेश

0

उसरी जल प्रपात को इको टूरिज्म क्षेत्र के रूप में करें विकसित : नमन प्रियेश

न्यू पुलिस लाइन में बनेगा खेल स्टेडियम

उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिए निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में तकनीकी एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में समन्वय के लिए बैठक की गई।

बैठक में सर्वप्रथम वन विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी को तकनीकी विभागों द्वारा योजना क्रियान्वयन के लिए अप्लाई किये गए मामलों में शीघ्र

एनओसी निर्गत करने का निदेश दिया गया।

वन प्रक्षेत्र से सटे इलाकों में Government Projects की building निर्मित / निर्माणाधीन पाये जाने पर इस संबंध में विधिवत पत्राचार कर सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ही कोई demolish करने संबंधी कार्रवाई करने का निदेश भी उपायुक्त द्वारा दिया गया।

बैठक में उसरी जल प्रपात को Eco-tourism क्षेत्र के रूप में विकसित करने के संबंध में जिला खेल पदाधिकारी को निदेशित किया गया। जिसमें Watch Tower, Wooden benches एवं अन्य आकर्षण से संबंधित कार्य का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही गई। इसी प्रकार न्यू पुलिस लाईन में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निदेश भी दिया गया।

 

स्वास्थ्य विभाग के PM ABHIM योजनान्तर्गत निर्माणाधीन स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। कार्य एजेन्सी कार्यपालक अभियंता एन०आर०ई०पी० / विशेष प्रमंडल / भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि कार्यों में तेजी लाया जाय। सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि जिन केन्द्रों के लिए भूमि उपलब्ध कराने में समस्या हो रही है, उनमें संबंधित अंचल अधिकारी एवं अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि उपलब्ध कराया जाय।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चिन्हित विद्यालयों में मनरेगा के अभिसरण से पोषण वाटिका का निर्माण कराया जायेगा। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा इस 5.32 Cr Royalty collection की जानकारी दी गई।

 

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मनरेगा मद से सामग्री मद में किये गए भुगतान के एवज में Royalty की राशि जमा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी तथा सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *