देवभूमि झारखंड न्यूज इंपैक्ट : इस स्कूल के बच्चों की थाली अब नहीं है खाली

0
Screenshot_20231030_211515_WhatsApp

देवभूमि झारखंड न्यूज इंपैक्ट : इस स्कूल के बच्चों की थाली अब नहीं है खाली

टुंडी के प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में बीइओ ने खुद परोसकर शुरू कराया मध्याह्न भोजन

संजीत कुमार तिवारी, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के बच्चों को सोमवार से मध्यान्ह भोजन मिलने लगा। बच्चे सोमवार को कतारबद्ध बैठकर मध्यान्ह भोजन करते हुए काफी खुश थे। बता दूं कि उक्त विद्यालय में बच्चों को एमडीएम नहीं मिलने की खबर देव भूमि झारखंड पर शनिवार को प्रमुखता से प्रस्तुत की गई थी। पिछले दो हफ्तों से प्रधान शिक्षक शैलेन्द्र कुमार और एसएमसी के अध्यक्ष राजेश राय के बीच मदभेद के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पा रहा था।सोमवार को टुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो ने स्वयं स्कूल जाकर मध्यान्ह भोजन चालू करवाया। उन्होंने खुद से भोजन परोसकर बच्चों को खिलाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *