जन आवेदन लेने वाले कर्मचारियों के नाम व पदनाम का हो विवरण : खंडेलवाल

0
IMG-20230711-WA0012

जन आवेदन लेने वाले कर्मचारियों के नाम व पदनाम का हो विवरण : खंडेलवाल 

सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने प्रधान सचिव को पत्र लिखकर की मांग लगाया आरोप, गिरिडीह के सरकारी कार्यालयों में नहीं हो रहा इस नियम का पालन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सामाजिक सह सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने झारखंड के प्रधान सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग को पत्र लिखा है। पत्र में मांग की है कि

गिरिडीह जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में जन आवेदन प्राप्ति की स्वीकृति संबंधित प्राप्तकर्ता कर्मचारी के नाम, पदनाम एवं विभागीय मुहर सहित उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के नाम एवं पदनाम का विवरण उनके मोबाइल संख्या सहित नाम पट्टी उनकी टेबल पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मामले को अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें एवं संबंधित विभागों को दिशा निर्देश निर्गत करें ताकि लोगों की कुछ परेशानियां कम हो सके।

 

खंडेलवाल ने पत्र में बताया है कि गिरिडीह जिले में

किसी भी सरकारी कार्यालय में जब कोई आवेदन दिया जाता है तो उसकी प्राप्ति स्वीकृति में आवेदन लेने वाले व्यक्ति का नाम, पदनाम एवं मुहर सहित संपूर्ण विवरण दिये जाने का नियम है लेकिन गिरिडीह जिले में ऐसा नहीं किया जा रहा है। आवेदन की प्राप्ति स्वीकृति देने के समय सभी संबंधित प्राप्तकर्ता कर्मचारियों के द्वारा जन आवेदन पर ना ही अपना नाम दर्ज किया जाता है एवं ना ही विभागीय मुहर ही लगाई जाती है।

संबंधित लोगों के द्वारा अपना आवेदन समर्पित करने के बाद जब आवेदन पर की गई कार्रवाई के संबंध में तहकीकात की जाती है तो लोगों को दिग्भ्रमित करते हुए एक टेबल से दूसरे टेबल, दूसरे टेबल से कई एक अन्य टेबलों पर भेज दिया जाता है। संबंधित टेबल पर ना ही अधिकारियों और ना ही कर्मचारियों की नाम पट्टी उपलब्ध रहती है और उनका पद नाम भी उपलब्ध नहीं रहता है। इसके कारण लोगों का बहुमूल्य समय व्यर्थ में ही नष्ट हो जाता है। उन्हें अपना कार्य करवाने तथा संबंधित अधिकारियों अथवा कर्मचारियों को ढूंढने में ही महीनों बीत जाते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *