अपराधियों की पिटाई से वेस्ट मोदीडीह के डिप्टी मैनेजर जख्मी 

0
IMG-20240807-WA0123

अपराधियों की पिटाई से वेस्ट मोदीडीह के डिप्टी मैनेजर जख्मी 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  अपराधियों के दल ने मंगलवार रात वेस्ट मोदीडीह परियोजना के डिप्टी मैनेजर श्याम चरण हांसदा की लाटी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना में डिप्टी मैनेजर जख्मी हो ग ए। वेस्ट मोदीडीह क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सेंट्रल अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया है। वह काम खत्म कर विकास कुमार एवं कन्हैया बेलदार के साथ कार से धनबाद स्थित अपने आवास जा रहे थे। वेस्ट मोदीडीह बत्ती घर के समीप लाठी-डंडे से लैस छह की संख्या में अपराधी सड़क पर खड़ा थे।  जैसे ही अधिकारी श्याम अपनी वाहन से वहां पहुंचे, अपराधियों जबरन वाहन रोकवाया और अधिकारी को बाहर निकालकर गाली गलौज करते हुए पिटाई करने लगे। अपराधियों ने जैसे ही अन्य दोनों को कार से निकालना चाहा तभी वे लोग भाग निकले। दोनों ने मोबाइल से घटना की सूचना एसीएम संजय सिंह को दी। एसीएम तत्काल सीआइएसएफ के क्युआरटी टीम एवं तेतुलमारी पुलिस को घटना की जानकारी दी। क्युआरटी टीम एवं पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकले थे। अधिकारियों ने जख्मी श्याम को अस्पताल ले ग ए। इधर परियोजना पदाधिकारी मोहन मुरारी ने कहा कि घटना की लिखित शिकायत तेतुलमारी थाना में दी ग ई है, जबकि थानेदार लव कुमार चौधरी ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *