उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

0
Screenshot_20240103_160347_WhatsApp

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद : उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने समाहरणालय के सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 05 जनवरी से बढ़ाकर 22 जनवरी तक करने की जानकारी दी ग ई। बताया गया कि पहली जनवरी तक जिले में 1,86,577 प्रपत्र मिले हैं। प्रपत्रों में नाम जोड़ने के 47,106 प्रपत्र 06, नाम काटने के लिए 40,752 प्रपत्र 07 एवं नाम, पता, उम्र, स्थानांतरण के 98,719 प्रपत्र 08 मिले हैं। बैठक में सभी राजनीतिक दलों को प्रपत्र 09, 10, 11, 11A उपलब्ध कराया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदान केंद्रो पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया। साथ ही बताया कि 10 जनवरी से जिले के सभी छः विधान सभा क्षेत्रों के लिए विभाग से छः एलईडी वैन, ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से मतदान भवनों में लगभग एक महिना तक जागरुकता अभियान व प्रचार प्रसार किया जाना हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *