एनजीटी के निर्देशों का सख्ती से करें पालन : उप विकास आयुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए आज उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा बायो-मेडिकल वेस्ट और सीमांकित, नामित क्षेत्रों में कोविड -19 कचरे के डंपिंग साइटों का औचक निरीक्षण करके अनुपालन स्थिति की जाँच की जाएगी।
उन्होंने कहा डंपिंग क्षेत्र को सुरक्षित कर किसी भी कचरा चुनने वाले या आवारा पशुओं को उस क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे। ऐसे क्षेत्र में दूरी बनाए रखने के लिए वार्निंग साइनबोर्ड लगाएं। क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अनुपालन की स्थिति के लिए टीम गठित कर हेल्थ केयर फैसिलिटीज का निरीक्षण करें।
उन्होंने सिविल सर्जन को बायो-मेडिकल वेस्ट निर्धारित स्थानों पर ही डंप और निस्तारण नियमों के अनुसार किया जा रहा है या नहीं, कॉमन बायोमेडिकल ट्रीटमेंट फैसिलिटी के तौर पर जो एजेंसी काम कर रही है वह ठीक से काम कर रही है या नहीं, यह सुनिश्चित करने को कहा।
लोगों को बायोमेडिकल वेस्ट के प्रति जागरूक करने के लिए उप विकास आयुक्त ने पुलिस, नगर निगम और मेडिकल टीम को मिलकर एक सेमिनार का आयोजन करने निर्देश दिया।
उन्होंने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करने और उनके कागजात की जांच करने का निर्देश दिया। वहीं बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले क्लिनिक, अस्पताल पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में कुल 17 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में संयुक्त समिति द्वारा धनबाद में स्थापित कॉमन बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद कुमार सिंह, एसएनएमएमसीएच प्राचार्य के प्रतिनिधि डॉ बी सी बनर्जी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामपवेश कुमार मौजूद थे।