उद्यमियों की समस्या का होगा समाधान : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद :
बुधवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिले के सभी औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष एसके सिन्हा ने उपायुक्त को बताया कि पहले बीसीसीएल द्वारा हार्ड कोक उद्योग को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जाती थी। अब ऑक्शन के माध्यम से कोयला मिलता है। ऑक्शन की प्रक्रिया भी जटिल है। हार्ड कोक उद्योग को प्रतिमाह 18 लाख टन कोयले की आवश्यकता है जबकि बीसीसीएल द्वारा मात्र 40000 टन कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा बीसीसीएल से अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) भी समय से वापस नहीं मिलती है।
फ्लाई ऐश ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर में दिन में बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है। फ्लाई ऐश ब्रिक्स की विभिन्न सरकारी संस्थानों में आपूर्ति की जाती है। इसलिए मध्यम मालवाहक वाहन को दिन में चलने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे फ्लाई ऐश की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहे।
झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) के महासचिव राजीव शर्मा ने कांड्रा एवं सिंदरी ग्रिड में सुधार करने तथा उद्यमियों को लैंड बैंक से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
बैठक में उद्यमियों ने माइनिंग चालान (फार्म डी) की समय सीमा बढ़ाने, जमीन सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय से शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने, चिरकुंडा में बिजली में सुधार करने का अनुरोध उपायुक्त से किया।
उद्यमियों की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के साथ चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, डीएफओ विमल लकड़ा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दिलीप कुमार शर्मा, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर, श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष एसके सिन्हा, झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) के महासचिव राजीव शर्मा, फ्लाई ऐश ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अजय अग्रवाल, झारखंड रिफेक्ट्री मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के बजरंग जलान, स्मॉल स्केल बीहाइव हार्डकोक प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अमित अग्रवाल व अरुण कुमार, हार्डकोक एसोसिएशन चिरकुंडा के सचिव सतीश अग्रवाल के अलावे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।