सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से उपायुक्त ने देखी पूजा पंडालों की लाइव स्ट्रीमिंग

0
IMG-20231020-WA0039

सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से उपायुक्त ने देखी पूजा पंडालों की लाइव स्ट्रीमिंग

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त वरुण रंजन ने दूर्गा पूजा में विधि व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, क्यू मेनेजमेंट, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं को लेकर समाहरणालय के सभागार से संचालित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कई पूजा पंडालों के सीसीटीवी की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। जहां जरुरत महसूस हुई वहां आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही पंडाल में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, पुलिस फोर्स की उपस्थिति भी देखी।

कंट्रोल रूम के कर्मियों को पूजा पंडाल के साथ कनेक्टेड रहने, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, साफ सफाई, बिजली, स्ट्रीट लाइट अथवा अन्य समस्या की जानकारी मिलने तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी वॉट्सएप नंबर 8539984741 पर मिलने वाली सूचनाओं की जानकारी त्वरित संबंधित नोडल पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, आईटी मैनेजर रुपेश मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकर के संजय कुमार झा, बिजनेस एनालिस्ट  आनंद कुमार पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *