उपायुक्त ने किया गांडेय प्रखण्ड का दौरा

0
IMG-20220716-WA0012

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त शनिवार को
गांडेय प्रखंड अंतर्गत चंपापुर पंचायत , ग्राम इचीटटा के आदिवासी बाहुल्य ग्रामीणों से रूबरू हुए। वहां के स्थानीय समस्याओं को सुना गया यथा शिक्षा , स्वास्थ , कल्याण , समाज कल्याण , पेयजल आपूर्ति , खेलकूद , विभागों से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण करने का अनुरोध आम जनों द्वारा किया गया l
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की गाँव में कैम्प लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करे l इसके साथ दुलाडीह, गांडेय G.M. Land Survey का भी निरिक्षण किया गया, क्षेत्र भ्रमण मे उपायुक्त के साथ अपर- समाहर्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गांडेय, अंचल अधिकारी गांडेय विजय कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *