उपायुक्त ने चैताडीह मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा

0

डीजेन्यूज डेस्क : स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने को ले गुरूवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने चैताडीह मातृत्व, प्रसव एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चाइल्ड फ्रेंडली डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड, प्रसव कक्ष, पोस्ट कॉपरेटिव वार्ड, एमटीसी केंद्र, कुपोषण केंद्र, लेबर रूम, स्त्री व पुरुष वार्ड, आउट डोर, पैथोलॉजी सेंटर, प्रतिरक्षण केंद्र आदि का जायजा लिया तथा कुपोषण केंद्र को ठीक करने, लेबर रूम एवं आऊट डोर सहित वार्डों व पैथोलजी सेंटर की सफाई पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में आईसीयू इकाइयों में एडमिट नवजात शिशुओं व उनके लिए किए गए व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी कक्षों की साफ-सफाई, नियमित रूप से ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव व सैनेटाइज्ड करने का निदेश दिया तथा स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों को कार्यालय स.समय आने हेतु निदेशित किया। आगे कहा कि आमजनों व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *