उपायुक्त ने लिया एएनएम अस्पताल बदडीहा का जायजा, दिए कई निर्देश

0
upayukt ne kiya nirikshan

डीजेन्यूज डेस्क : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त ने कोविड केयर अस्पताल ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधक को निर्देशित किया कि अस्पताल में स्वास्थ्य उपकरणों का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाना महत्वपूर्ण है। इसमें प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करने का निर्देश दिया ताकि सभी कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि उचित स्वास्थ्य सुविधा के साथ.साथ अस्पताल प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।आवश्यक उपकरणों व संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर स.समय चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाना आवश्यक है।
स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर दिया जोर
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जहाँ उन्होंने ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड, वेंटिलेटर व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में नियमित रूप से साफ.सफाई, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य सुनिश्चित की जाए। इस बात का खास ध्यान रखना है कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव कार्य किया किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बेहतर तरीके से बहाल करने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में  सिविल सर्जन, डीपीएम, एनएचएम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *