बिरहोर परिवारों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ें : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को आच्छादित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अविलंब करना सुनिश्चित करेंगे l
गिरिडीह जिला अंतर्गत तीन प्रखंड बगोदर, सरिया एवं गावां में बिरहोर जनजाति के परिवार निवास करते हैं। जिला आपूर्ति कार्यालय गिरिडीह के द्वारा अंत्योदय एवं पीएच योजना मे कुल 177 परिवार आच्छादित हैं तथा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा आदिम जनजाति योजना के तहत कुल 168 लाभुक आच्छादित हैं।
उपायुक्त के द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत अवशेष लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार स्वीकृति कर NSAP-PPS पोर्टल पर अविलंब दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे l साथ ही उपायुक्त के द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि यदि किसी प्रखंड में PVTG परिवार निवास कर रहे हो तो उनको चिन्हित कर उनसे आवेदन पत्र प्राप्त कर नियमानुसार स्वीकृति का NSAP-PPS पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *