उपायुक्त ने गुलाब व माला पहनाकर पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ 

0
IMG-20250109-WA0035

उपायुक्त ने गुलाब व माला पहनाकर पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ 

हेलमेट भी देकर लोगों को किया जागरूक 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गिरिडीह जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज मुफस्सिल थाना के समीप उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में विशेष अभियान आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया।

हेलमेट पहनने पर दिया गया जोर

अभियान के दौरान, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोककर हेलमेट वितरित किए गए और उनसे सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल और माला पहनाकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा से जुड़े पंपलेट भी वितरित किए गए।

जिला प्रशासन की पहल

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर डीएसपी और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी।

घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान

उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा ₹5,000 का नकद पुरस्कार और गुड सेमेरिटन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल नियमों को सख्ती से लागू करना नहीं, बल्कि नागरिकों को जिम्मेदार बनाना है।

सुरक्षित यात्रा की अपील

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा, “हर व्यक्ति के परिवार को उसकी सुरक्षित वापसी की चिंता रहती है। ऐसे में वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन बेहद जरूरी है। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

 

जागरूकता से ही दुर्घटनाओं में कमी संभव

यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *