सभी कोषांग समन्वय से करे काम : उपायुक्त
सभी कोषांग समन्वय से करे काम : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : शुक्रवार को नया परिसदन भवन के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में 33- डुमरी उपचुनाव को लेकर विभिन्न कोषंगों से सबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त (गिरिडीह), सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सामान्य प्रेक्षक के द्वारा सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारियों से कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई तथा उनके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कोषांगों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को करने की बात कही गई। वहीं कार्मिक कोषांग, कंप्यूटर कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम एवं वीवीपैट्स कोषांग समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करने के बाद उपस्थित प्रेक्षकों द्वारा आवश्यक कई दिशा निर्देश दिए गए।