मतगणना के दौरान ध्यानपूर्वक करें काम: उपायुक्त

0
IMG-20240531-WA0009

मतगणना के दौरान ध्यानपूर्वक करें काम: उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद: मतगणना के दौरान सभी काउंटिंग स्टाफ ध्यानपूर्वक अपना काम करें। इलेक्शन ड्यूटी के दौरान थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उक्त  बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में काउंटिंग स्टाफ को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार काउंटिंग स्टाफ स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक कंट्रोल यूनिट ले जाएंगे। काउंटिंग के बाद उसे वापस स्ट्रांग रूम में रखेंगे। काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें कंट्रोल यूनिट को लाना है और वापस ले जाना है। उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान मतदान केंद्र के अनुसार फ्लो चार्ट दिया जाएगा। फ्लो चार्ट के अनुसार कंट्रोल यूनिट दिया जाएगा। काउंटिंग स्टाफ इसका मिलान कर लेंगे। काउंटिंग स्टाफ को ई.टी.पी.बी.एस., पोस्टल बैलट व ईवीएम से काउंटिंग की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने कंट्रोल यूनिट ऑन करने, वोट की संख्या का मिलान करने, क्लोज बटन, सील सहित अन्य के संबंध में विस्तार से बताया। उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, संजय कुमार, कुमार वंदन, कुलदीप आदि मौजूद थे। इधर एक अन्य बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने ऑब्जर्वर सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को उनके दायित्व के संबंध में समाहरणालय में ब्रीफ किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *