बिना हेलमेट, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त

0
IMG-20231019-WA0014

बिना हेलमेट, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने के निदेश दिए। उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट की जगह हादसों में कमी लाई जा सके। आगे उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपलिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। Good Samaritan के संबंध मे व्यापक प्रचार प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया। साथ ही शहर के अंदर जीतने भी दुर्घटना संभावित सड़क हैं उन सभी सड़कों पर दुर्घटना संभावित जगहों पर जरूरी रोड साईनेज लगाएँ तथा वहां हुई सड़क दुर्घटनाओं को भी वहाँ प्रदर्शित करें, ताकि लोग सचेत हो सके एवं दुर्घटना से बच सकें। उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि जिले में चल रहे सभी ई-रिक्शा के लिए अलग रूट तय किया जाय। आगे उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मे त्योहारों के समय में लोग काफी संख्या में बिना सुरक्षा के वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये वाहन चलाते हुए पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के अलावा सघन जांच अभियान चलाएं।

 

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि गुड सम्रीटन का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया, ताकि सड़क दुर्घटना के जख्मी को गोल्डन पिरियड के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना

पूछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। इसके अलावे हिट एंड रन मामले में तय समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा।

बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *