जमीन अधिग्रहण के मामले में करें त्वरित कार्रवाई : उपायुक्त

0
IMG-20230427-WA0012

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 एवं 2, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, (जुडको लिमिटेड) एवं झमाडा के तहत कार्यान्वित योजनाओं के विकास की समीक्षा की।

उपायुक्त ने परियोजनावार अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली। उपायुक्त ने मामले में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करते हुए मामले के निष्पादन करने की बात कही। उन्होंने समय से परियोजना पूरी करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, पीएचइडी 1 एवं 2 अभियंता, पथ प्रमंडल, विद्युत विभाग, जुडको, रेलवे, झमाडा के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *