ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित हो निराकरण : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आज देवरी प्रखंड के बांसडीह पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण कर ग्रामीणों को मिल रही सरकारी योजनाओं व उसके लाभ की जानकारी प्राप्त की। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया। साथ ही लाभुकों से मिल उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि सुदूर इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ हरेक योग्य लाभुकों को मिलें। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार व प्रशासन आपके पंचायत पहुंच कर आपकी शिकायतों का निराकरण कर रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वंचित लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक करने के साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर लाभुकों की समस्याओं का स-समय निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि यहां विभिन्न विभागों के स्टाल बनाए गए हैं। आप अपने आवेदन दें, प्रत्येक आवेदन पर निश्चित रूप से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आप अपनी समस्याओं को हमें स्टॉल पर अवगत कराएं उसका निश्चित तौर पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हमें जो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जनता की जरूरतों को देखते हुए, वह भविष्य में नई सरकारी नीतियों के निर्धारण में भी सहायक होंगे।
1076 आवेदन प्राप्त किए गए
तिसरी प्रखंड के बेलवाना पंचायत में आयोजित आज के आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आवेदन प्राप्त किए गए। जिनमें से आवास 136, कृषि के 17, पशुधन विकास योजना के 112 लगान रसीद के 02, मनरेगा के 125, राशन कार्ड 09, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 294, विधवा पेंशन के 06, वृद्ध पेंशन के 16, विकलांग पेंशन 03, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 158, कंबल वितरण के 162, सर्वजन पेंशन योजना के 02, नरेगा के 02, दीदी बाड़ी योजना के 21, म्यूटेशन के 04 तथा कुल 1076 आवेदन प्राप्त किए गए। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग के स्टॉल में जिन ग्रामीणों का भी आवेदन प्राप्त होता है उन पर गंभीरता पूर्वक करवाई करते हुए ग्रामीणों को उनकी संबंधित समस्या का निष्पादन एवं योजनाओं का लाभ दें।
स्टालों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल विभिन्न विभागों के द्वारा लगाया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। उपायुक्त के द्वारा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। साथ ही योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।