बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था से सरकारी अस्पतालों में लोगों का भरोसा बढ़ाएं : उपायुक्त

0
IMG-20230822-WA0024

बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था से सरकारी अस्पतालों में लोगों का भरोसा बढ़ाएं : उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा एचएससी, एचडब्ल्यूसी, पीसीएच, सीएचसी, यूपीएचसी, यूसीएचसी, सदर अस्पताल, अटल मोहल्ला क्लीनिक, ओपीडी रिपोर्ट, लैब रिपोर्ट, सीएचओ टैगिंग, आधारभूत संरचना, डीएमएफटी से स्वीकृत मेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर, स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों आदि की विस्तृत जानकारी ली गई।

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने एक-एक कर सभी स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा कर वहां की आधारभूत संरचना स्वास्थ्य सेवाएं, सुविधाएं, डॉक्टर, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ आदि की विस्तृत जानकारी सिविल सर्जन से प्राप्त की। उन्होंने सभी एचएससी,एचडब्ल्यूसी, पीएचसी, सीएचसी में लक्ष्य के अनुरूप ओपीडी एवं डिलीवरी करने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को समय से खोलने को निर्देशित किया। साथ ही लोगों को संस्थागत स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर प्रेरित करने की ओर भी ध्यान देने को कहा।

उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिले में जहां भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत संरचना से संबंधित मामले हैं उन्हें संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द दुरुस्त कराई जाएगी। स्वास्थ्य सुविधा की बात की जाए तो कई विभिन्न प्रकार की मशीनें भी खरीदी जाएंगी ताकि लोगों को जांच करवाने एवं इलाज करवाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बीमारियों के लिए लोगों को सदर अस्पताल या जिला आने की जरूरत ना पड़े, उसकी बुनियादी सुविधा एचएससी एवं एचडब्लूसी में ही की जाएगी। जिस भी प्रकार की कमियां इन जगहों पर है उसे बहुत ही जल्द दूर कर दिया जाएगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अमित तिवारी, डीआरसीएचओ, समेत सभी एमओआईसी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *