सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को करें दुरुस्त : उपायुक्त

0
IMG-20221121-WA0001

डीजे न्यूज,्गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में सोमवार को
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं पर बल दिया गया। इसके अलावा विभाग द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दिए गए लक्ष्यों को ससमय पूरा करने कहा। इसके तहत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर स्थानीय स्तर पर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने की प्राथमिकता पर काम करना, सभी विभाग लंबित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी कार्यों को आपसी समन्वय के साथ संपादित करने का निर्देश दिया। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के चार कंप्यूटर ऑपरेटर रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चैताडीह अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सकों व ओपीडी वार्ड की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने चैताडीह अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर, कैंटीन की उपलब्धता, वेटिंग जोन, रैंप रिपेयर, पार्किंग स्टैंड, सदर अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के फंड से व्हाइट वाशिंग, हेल्थ वेलनेस सेंटर की वस्तुस्थिति, आयुष मेला, 15 वें वित्त आयोग व अन्य विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एमओआइसी, डीपीएम, एनएचएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *