जमुआ एवं बिरनी के सीओ भू अर्जन कार्यालय से करें समन्वय : उपायुक्त

0
IMG-20230605-WA0034

जमुआ एवं बिरनी के सीओ भू अर्जन कार्यालय से करें समन्वय : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भू-अर्जन विभाग से संबंधित बैठक की। बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जमुआ एवं बिरनी के अंचलाधिकारी को भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित एलपीसी/वंशावली और प्रमाण पत्र को अविलंब निर्गत करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल विभाग को

फतेहपुर मोड़ से बोंगी (बिहार बॉर्डर) भाया भेलवाघाटी पथ परियोजना से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डोमन पहाड़ी से चुंगलो धुरगड़गी भाया विजयाडीह तक पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण परियोजना के तहत कुल 13 मौजा में 774 घोषित अवार्ड, 135 का भुगतान हो गया है, 33 को L.A कोर्ट भेजा गया है। साथ ही झरी मोड़ बनपुरा चिचकी खूंटा रेलवे स्टेशन परियोजना के तहत कुल 04 मौजा के 356 घोषित अवार्ड, 199 का भुगतान हो गया है, 03 को L.A कोर्ट भेजा गया है।

बैठक में अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जेई, ऐई व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *