उपायुक्त ने की समाज कल्याण, बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद :
उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजना, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा की।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैक्टर की अद्यतन स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत संरचना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक कुरीति निवारण योजना, पूरक पोषाहार, आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत संरचना व रेनोवेशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में मोबाइल न्यूट्रीशियन वैन को पुनः शुरू करने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही सभी पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया।
इसके बाद उपायुक्त ने बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड की समीक्षा की।
जिसमें स्पॉन्सरशिप स्कीम, बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड किए गए बच्चों की संख्या, फोस्टर केयर परिवार चिन्हित करने, सड़क पर गुजर बसर करने वाले चिह्नित बच्चों की संख्या, बाल देखरेख संस्थान, वात्सल्य योजना की समीक्षा की गई।
बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि मार्च 2023 तक 156 बच्चों को स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत भुगतान किया जा चुका है तथा वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में अब तक 21 बच्चों को चयनित किया है। साथ बताया कि बाल स्वराज पोर्टल पर 171 बच्चों की फाइल अपडेट की गई है। वहीं सड़क पर गुजर-बसर करने वाले 89 बच्चों को चिन्हित किया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी मनोज इंदवर, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, सीडब्ल्यूसी के उत्तम मुखर्जी, पूनम सिंह, डीआरसीएचओ डॉक्टर संजीव कुमार, सभी सीडीपीओ, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभाग से लोग मौजूद थे।