सदर अस्पताल में फिर से संचालित हो रहा सोलर रुफटाप : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि सदर अस्पताल में स्थापित 70 केडब्लू सोलर रूफटॉप को पुनः संचालित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जरेडा और संबंधित एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर नियोजित तरीके से कार्य करते हुए इसे पुनः शुरू किया गया है। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि जरेडा और संबंधित एजेंसियों के तकनीकी इंजीनियरों की टीम के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कर इन्वर्टर के डिफेक्टेड पार्ट्स को बदल कर उसे पुनः शुरू कर दिया गया है। जिससे अस्पताल को 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही अस्पताल में इलाजरत मरीजों के साथ-साथ अस्पताल प्रबंधन को भी काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
गौरतलब है कि 13 सितंबर को इंजीनियरों की टीम के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। शुरुआती परीक्षण में पाया गया कि इन्वर्टर का पार्ट्स खराब है, जिसे तत्काल बदल दिया गया। जिसके परिणामस्वरूप अब सदर अस्पताल में सोलर रूफटॉप संचालित है। सोलर प्लांट के शुरू होने से अस्पताल में इलाजरत मरीजों के इलाज और देख-रेख में काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा सदर अस्पताल में संबंधित एजेंसी के एक इंजीनियर की तैनाती की गई है ताकि भविष्य में किसी भी समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जा सके।