उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ईवीएम और वीवीपेट का किया उद्घाटन

0
IMG-20241119-WA0141

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ईवीएम और वीवीपेट का किया उद्घाटन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों को मतदान प्रक्रिया का साक्षात अनुभव कराने और मशीनों से परिचित कराने के उद्देश्य से परिसदन भवन के सामने तैयार किए गए बड़े रेप्लिका बैलेट यूनिट, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) का उद्घाटन किया।

यह बड़ा रेप्लिका बैलेट यूनिट ईवीएम और वीवीपेट की बुनियादी विशेषताओं को समझाने, वोट डालने की क्रमिक प्रक्रिया को स्पष्ट करने और मतदाताओं को वीवीपेट पर्ची के माध्यम से अपनी पसंद सत्यापित करने के तरीके के बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित है। ईवीएम और वीवीपेट को प्रदर्शित करने से इनकी कार्यक्षमता की गहरी समझ को बढ़ावा मिलता है, गलतफहमियां दूर होती हैं, मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है और अधिक सूचित और सहभागी मतदाता सुनिश्चित होते हैं।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य ईवीएम और वीवीपेट की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करना और नागरिकों को मतदान की गहरी समझ के साथ सशक्त बनाना है। उद्घाटन के मौके पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *