झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता से मिले उपायुक्त ,,,धनबाद के सुजल रक्षित अंडर 17  सिंगल में उपविजेता एवं डबल्स में बने विजेता धनबाद: झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता एवं उप विजेता मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे। खिलाड़ियों‌ ने डीसी माधवी मिश्रा से भेंट किया। डीसी ने धनबाद के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ खड़ी है। ऐसे ही जिला, राज्य के साथ-साथ देश का नाम रौशन करें। एसोसिएशन के बैडमिंटन कोच संदीप डे ने बताया  कि धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी सुजल रक्षित एवं पीहू सिंह ने गिरिडीह में 24 से 26 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज़ झारखंड स्टेट  बैडमिंटन चैम्पियनशिप कम राष्ट्रीय सेलेक्शन ट्राइल में भाग लिया था। इसमें सुजल ने अंडर 17 सिंगल में उपविजेता एवं डबल्स में जमशेदपुर के सूरज प्रताप सिंह के साथ विजेता रही। पीहू सिंह और जमशेदपुर की कनिष्का रे की जोड़ी अंडर 17 गर्ल्स डबल्स में भी उपविजेता रही। अनामिका घोष और वैष्णवी सिंह की जोड़ी अंडर 19 गर्ल्स डबल्स में भी उपविजेता रही । अकादमी के सुजल का चयन 24 से 26 जुलाई  को गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेलेक्शन ट्राइल में प्रदर्शन के आधार पर किया गया, जिसमें सुजल अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 से 26 सितंबर तक हरियाणा के पंचकुला में होने वाली योनेक्स -सनराइज़  राष्ट्रीय सब जूनियर  बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेंगे ।

0
IMG-20240806-WA0104

धनबाद के सुजल रक्षित अंडर 17  सिंगल में उपविजेता एवं डबल्स में बने विजेता

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता एवं उप विजेता मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे। खिलाड़ियों‌ ने डीसी माधवी मिश्रा से भेंट किया। डीसी ने धनबाद के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ खड़ी है। ऐसे ही जिला, राज्य के साथ-साथ देश का नाम रौशन करें। एसोसिएशन के बैडमिंटन कोच संदीप डे ने बताया  कि धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ी सुजल रक्षित एवं पीहू सिंह ने गिरिडीह में 24 से 26 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय योनेक्स सनराइज़ झारखंड स्टेट  बैडमिंटन चैम्पियनशिप कम राष्ट्रीय सेलेक्शन ट्राइल में भाग लिया था। इसमें सुजल ने अंडर 17 सिंगल में उपविजेता एवं डबल्स में जमशेदपुर के सूरज प्रताप सिंह के साथ विजेता रही। पीहू सिंह और जमशेदपुर की कनिष्का रे की जोड़ी अंडर 17 गर्ल्स डबल्स में भी उपविजेता रही। अनामिका घोष और वैष्णवी सिंह की जोड़ी अंडर 19 गर्ल्स डबल्स में भी उपविजेता रही । अकादमी के सुजल का चयन 24 से 26 जुलाई  को गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेलेक्शन ट्राइल में प्रदर्शन के आधार पर किया गया, जिसमें सुजल अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 से 26 सितंबर तक हरियाणा के पंचकुला में होने वाली योनेक्स -सनराइज़  राष्ट्रीय सब जूनियर  बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *