उपायुक्त माधवी मिश्रा ने टुंडी में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर का किया निरीक्षण

0
IMG-20240807-WA0138

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने टुंडी में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शिविर का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में चल रहे मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना शिविर का बुधवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने निरीक्षण किया। उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कमारडीह एवं टुंडी पंचायत भवन के शिविर में उपस्थित महिलाओं से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही शिविर में एक दो महिलाओं का अपने सामने प्रज्ञा केंद्र संचालय से ऑन लाइन कराकर पावती रसीद वितरण किया। साथ ही सभी लाभुकों का आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही बारीकी से ऑनलाइन में आ रही समस्याओ से रूबरू हुई। इसके बाद वे टुंडी प्रखंड मुख्यालय के बगल अवस्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचकर वार्डेन से सुरक्षा, मध्याहन भोजन एवं अन्य जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र चौरसिया, अंचलाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद, जिला सीएससी समन्वयक अंजर हुसैन, बाल विकास पदाधिकारी पदाधिकारी आलोका चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो, पंचायती राज पदाधिकारी बबलेश शाह, वार्डेन मनोरमा कुमारी, अंचल निरक्षक इजहार खान, राजस्व उप निरीक्षक इजराइल अंसारी, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *