बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की उपायुक्त ने की शुरुआत

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रविवार को दीया जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर उपायुक्त लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दीया जलाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज हम सब एक संकल्प लेते हैं कि हम बाल विवाह नहीं करेंगे। हम ऐसे किसी आयोजन में शामिल नहीं होंगे, जहां बाल विवाह हो रहा हो। हम यह प्रण करते हैं कि इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इससे हर बच्चा सुरक्षित, मुक्त और शिक्षित हो सके। अगर ऐसी कोई भी जानकारी मिलती है तो हम अपने मुखिया व सरपंच एवं पुलिस को सूचित करेंगे।
उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास किसी सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होकर एक दीपक या मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह के खिलाफ एकजुटता का परिचय दें। यह अभियान आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों में चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनावे। साथ ही ग्रामीणों को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर शपथ दिलाएं जिससे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, गिरिडीह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, कल्याण सत्यार्थी फाउंडेशन के कर्मी, बचपन बचाव फाउंडेशन के कर्मी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *