चुनावी कार्य मे लापरवाही बरतने वालों पर उपायुक्त सख्त
चुनावी कार्य मे लापरवाही बरतने वालों पर उपायुक्त सख्त
फिर 82 कर्मियों को किया शोकॉज, तीन दिन में जवाब देने का आदेश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव कार्य में रुचि नहीं लेने और कोताही बरतने वाले कर्मियों पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कार्मिक कोषांग ने 75 कर्मियों को शोकाज के बाद मंगलवार को जिले भर के 82 कर्मियों को शोकॉज करते हुए तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने स्पष्टीकरण करते हुए कर्मियों को पूछा है कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे अनुपस्थित रहना लापरवाही का घोतक है। क्यों नही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओ के तहत कार्रवाई की जाए।
बताते हैं कि आम चुनाव के सफल संचालन के लिए 14 अप्रैल रविवार को पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान पदाधिकारियो का प्रशिक्षण निर्धारित था लेकिन उक्त प्रशिक्षण में 82 कर्मी अनुपस्थित रहे। लापरवाही बरतने वाले अधिकतर कर्मी शिक्षा विभाग और बैंक कर्मी हैं। बताते चलें कि एक दिन पूर्व भी उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने 75 कर्मियों को शोकॉज कर स्पस्टीकरण की मांग की थी।