उपायुक्त ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण

0
20240421_205556

उपायुक्त ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रथम रेंडमाईजेशन के उपरांत रविवार को प्रखंड कार्यालय, सिरसिया स्थित वेयर हाउस को विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम रेंडमाईजेशन को विधानसभावार अलग-अलग स्कैनिंग कर आवंटित किया गया।  उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपीएटी हॉल, बीयू हॉल के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वेयर हाउस गेट पर लगाये गये सील की जांच की। परिसर में प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर व कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायर बाॅक्स मशीनों की जाँच करते रहने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, UDAI पदाधिकारी, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि समेत निर्वाचन कार्यालय के कर्मी व पुलिस पदाधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *