उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों एवं परिसदन भवन का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों एवं परिसदन भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कर्मियों को न सिर्फ अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने बल्कि अन्य लोगों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करने, कार्यालयों की समुचित साफ-सफाई के अलावा फाइलों को विधिवत संधारण के साथ-साथ उसको नियत स्थान में रखने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला स्थापना शाखा, जिला नजारत शाखा, जिला नीलाम पत्र शाखा, विधि शाखा, सामान्य शाखा, जिला भू-अर्जन, राजस्व, जिला अभिलेखागार, सूचना एवं विज्ञान, निर्वाचन, आपूर्ति, उत्पाद कार्यालय का निरीक्षण किया।
समाहरणालय परिसर के निरीक्षण के बाद उपायुक्त परिसदन भवन पहुंचे।
वहां एक-एक विश्राम गृह, बैठक कक्ष, डाइनिंग हॉल, किचन समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने टूटी टेबल और कुर्सियों को हटा कर नई कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालय की नियमित साफ सफाई रखने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि परिसदन भवन में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। किचन और खाने पीने की चीजों में शुद्धता का ख्याल रखें।
मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) योगेंद्र प्रसाद, एनडीसी कुमार बंधु कच्छप समेत अन्य कर्मी मौजूद रहें।