उपायुक्त ने किया परेड के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

0
20230813_191413

उपायुक्त ने किया परेड के फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के मद्देनजर रविवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के साथ परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया।

मौके पर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडातोलन किया। इसके उपरांत उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अंतिम चरण की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के भव्य व सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाह्न 9:05 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे पूर्वाह्न, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:10 बजे पूर्वाह्न, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में 10:20 बजे पूर्वाह्न, मिश्रित भवन में 10:30 बजे पूर्वाह्न, गांधी सेवा सदन 10:45 बजे पूर्वाह्न, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11:00 बजे पूर्वाह्न तथा पुलिस लाइन धनबाद में 11:10 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।संध्या 6:30 बजे से 8:30 बजे तक न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *