उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को कृषि बाजार समिति में विधानसभा वार बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक जाने वाले मार्ग, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अलग-अलग स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल, टेबल नंबर आदि के लिए साइन बोर्ड लगाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक जाने वाले मार्ग पर शेड बनाने, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा मतगणना के लिए चयनित कर्मियों का अपोइंटमेंट लेटर शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि 4 जून को कृषि बाजार समिति में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी। बोकारो के लिए 24 तथा धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा व चंदनकियारी विधानसभा के लिए 20 – 20 टेबल में गिनती की जाएगी। सभी टेबल पर 25 राउंड में गिनती होगी। आरओ सेल के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।