उपायुक्त ने इवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

उपायुक्त ने इवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित इवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। इवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मासिक निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिसर का अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा कमरों के सीलिंग आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *